महज 8 महीने में दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुई है 21 वर्ष की यह युवा नेत्री राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में 21 साल की एक युवा नेत्री ने प्रदेश की राजनीति में नया रिकॉर्ड (New record) कायम किया है. यह युवा नेत्री आठ माह पहले निर्विरोध सरपंच (unopposed sarpanch) चुनी गई थी. अब एक बार फिर निर्विरोध पंचायत समिति की सदस्य चुनी गई है. बाड़मेर. एक चुनाव को जीतने के लिए नेताओं को न जाने क्या-क्या जतन करने पड़ते हैं. फिर भी इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि वे चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में 21 साल की एक युवा नेत्री ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. आठ माह पहले महज 21 साल की उम्र में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई यह युवा नेत्री एक बार फिर पंचायती राज चुनावों में पंचायत समिति सदस्य के लिये निर्विरोध सदस्य चुनी गई है. उसके बाद उसने सरपंच का पद छोड़ दिया है. यह युवा नेत्री अब प्रधानी के लिये ताल ठोकेगी. मामला बाड़मेर की धोरीमन्ना पंचायत समिति से जुड़ा है. इस पंचायत समिति की सूदाबेरी गांव निवासी सरिता विश्नोई आठ माह पहले अपने गांव की निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई थी. अब जब पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव आए तो सरिता विश्नोई ने धोरीमन्ना प्रधान के लिए दावेदार जताते हुये फिर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी. इसके लिए उसने वार्ड 3 से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन दाखिल किया, लेकिन ग्रामीणों की सहमति से सरिता इस वार्ड से भी निर्विरोध सदस्य चुन ली गई है.