बालोतरा- वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बालोतरा में किया कोरोना जन आंदोलन का किया आगाज। नगरपरिषद टाउन हॉल में कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन के कार्यक्रम का किया शुभारम्भ। इस दौरान मंत्री विश्नोई ने कहा है कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथ धोना ही एक मात्र कोरोना से बचाव का मूल आधार है। उन्होने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जाए। पचपदरा विद्यायक मदन प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से ली गई राय में भी यह स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान का नारा दिया है जिसे हम सभी को साकार करना है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने जिले के दूसरे बड़े राजकीय नाहटा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण करते हुए वँहा भर्ती मरीजो से बात की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा सिंधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भागवतसिंह जसोल, नाहटा अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार, वरिष्ठ चिकित्सक WHO पंकज सुथार, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ आर आर सुथार, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, आयुक्त रामकिशोर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।