पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 'हनुमान' ने ली अंतिम सांस

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 'हनुमान' ने ली अंतिम सांस


बालोतरा- जसोल की धरा पर जन्मे देश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में शुमार,अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित, रक्षा, विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का आज निधन हो गया है । जसवंत सिंह जसोल पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका सैन्य अस्पताल दिल्ली में उपचार चल रहा था। आपको बात दे कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव जसोल में जन्मे जसवंत सिंह एक ऐसे नेता थे जो अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत से लेकर कोमा में चले जाने तक लगातार सक्रिय रहे। देश की पश्चिमी सीमा के एक रेगिस्तानी गांव से दिल्ली के सियासी गलियारों तक का लंबा सफर तय किया। ओर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जसवंतसिंह जसोल ‘संकटमोचक’ की भूमिका थे। और वाजपेयी उनको मजाक में ‘हनुमान’ कहते थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर जताया दुख। जसवंत सिंह जसोल के निधन की खबर से पूरे मारवाड़ में शोक की लहर। वही जसोल कस्बा शोक में डूबा नजर आ रहा है।