फालना के 2 होनहार छात्रों का आईआईटी एडवांस के लिए चयन

फालना ( रितेश अग्रवाल )


फालना के 2 होनहार छात्रों का आईआईटी एडवांस के लिए चयन


फालना । फालना शहर के यु आर क्लासेज से अपनी पढ़ाई कर रहे 2 होनहार छात्रों का आईआईटी एडवांस के लिए चयन हुआ है । (1) नीलेश बोराणा पुत्र जयंतीलाल बोराणा माता बबिता निवासी फालना ने आईआईटी मेन को 78% से पास कर आईआईटी एडवांस के लिए चयन होने पर वे अपने आप को बहुत ही गौरवान्तित महसूस कर रहे है । बोराणा ने बताया कि वे 8 से 9 घण्टे रोजाना पढ़ाई करके ये मुकाम पाया है और आगे पढ़ाई करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। ओर वो इसे जरूर पूरा करेंगे। (2) अजय राज सोलंकी पुत्र शैलेन्द्र सोलंकी माता राधा निवासी फालना आईआईटी मेन को 88% से पास कर आईआईटी एडवांस के लिए चयन हुआ है । सोलंकी ने बताया कि ये मुकाम रोजाना 9 घण्टे पढ़ाई करके हासिल किया है ये आगे पढ़ाई करके मेकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते है । दोनों होनहार छात्र ने बताया कि अपनी इस गौरवान्तित मुकाम का पूरा श्रेय यू आर क्लासेज फालना के डायरेक्टर रोहित तिवारी सर , लक्ष्मी तिवारी मेंम , संदीप सर , वैभव सर व अपने माता पिता को देना चाहते है । जिससे उनके परिवार में खुशी है ओर परिजनों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया साथ ही नगरवासियो ने खुशी जताई ओर फ़ोन व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालो का तांता सा लग गया है ।