केनरा बैंक द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किए मास्क वितरित

केनरा बैंक द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किए मास्क वितरित


अजमेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अजमेर में केनरा बैंक कि तरफ से शैलेंद्र कुमार मीना (शाखा प्रबंधक) केनरा बैंक बी क़े कॉल नगर शाखा द्वारा इंद्रा पब्लिक सिनीयर सेकंडरी स्कूल एवं एस एस राठौड़ टी टी कॉलेज में सभी स्कूल एवम् कॉलेज स्टाफ क़ो मास्क एवं सेनेटाइजर वित्रित किये गये। साथ ही वैश्विक कोरोना बीमारी के बारे में बचाव की जानकारी भी दी गई। शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि केनरा बैंक समय-समय पर सामाजिक सरोकार में नित्य कार्य करती रहती है। इससे पहले भी कई आपदा के समय में बैंक के द्वारा जनहित में आर्थिक सहयोग किया गया है।