जनसेवा सर्वोपरि के तौर पर पीड़ित परिवार को उपलब्ध करवाई ईट व सीमेंट
जालसु (नवरतन सैन) | आमेर विधानसभा क्षेत्र के देवगुढ़ा गांव में 12 अगस्त को राजेन्द्र सैन व महेंद्र सैन के बरसात के कारण गिर चुके कच्चे घर का जायजा 19 अगस्त को लेने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया द्वारा परिवार की कुशलक्षेम जानकर अटके हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों तथा प्रशासन द्वारा पूर्व में तत्काल राहत हेतु तैयार रिपोर्ट के शीघ्र क्रियान्वयन के संदर्भ में जिला प्रशासन से सीधे बात की थी। विधायक पूनिया द्वारा तत्काल राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को ईंट व सीमेंट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा के अनुसार विधायक पुनिया ने 2000 ईट व 10 कट्टे सीमेंट सहित आदि निर्माण सामग्री की सहायता पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डॉ. भगवान सहाय चौधरी, भाजपा बूथ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में पीड़ितों के घर पर पहुंची। इस दौरान समाजसेवी सुरेश चौधरी, जगदीश प्रजापत, विनोद योगी, जगदीश जाखड़, राकेश प्रजापत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने विधायक पूनिया का आभार जताया।