डॉ. किरण व्यास का हुआ निधन

फालना , रितेश अग्रवाल


डॉ. किरण व्यास का हुआ निधन


फालना । फालना शहर के व्यास हॉस्पिटल की डॉ. किरण व्यास का आज शुक्रवार को जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया है । फालना के लिये बहुत दुख भरी खबर है । अभी 7 दिन पहले ही डॉ. के.के. व्यास का निधन हुआ था । कोरोना से ही दोनो डॉक्टर का निधन हुआ है जिससे फालना के नगरवासियों के लिए बहुत बड़ा धक्का लगा है । पूरे फालना में शोक की लहर व गमगीन माहौल में डूब चुके है नगरवासी ।