थाना नरैना द्वारा गेंग रेप के दो अभियुक्त किये गिरफतार

थाना नरैना द्वारा गेंग रेप के दो अभियुक्त किये गिरफतार


जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत लक्ष्मणदास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के सपुरविजन मे देवेन्द्र सिंह वृताधिकारी दूदू व रघुवीर सिंह राठौड उ.नि.थानाधिकारी नरैना ने टीम के सहयोग से पोक्सो व गेंग रेप के अभियुक्त 1. मुकेश पुत्र सकराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी खण्डाज पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर 2. प्रधान पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी खण्डाज पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया । घटना का विवरण दिनाकं 16-07-2020 को नाथूराम पुत्र गोरधन जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी पींगून थाना नरैना जिला जयपुर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी दिनाक 16/7/2020 को रात करीबन समय 1.30 बजे मेरी भतिजी उम्र करीब 18-19 साल निवासी पींगून घर से बिना बताये कही चली गई है । आदि रिपोर्ट पर एमपीआर न. 07/2020 दर्ज कर तलाश की गुमशुदा को दस्तयाब कर बयान लिये गये गुमशुदा के पास मिली शिक्षा प्रमाण-पत्र(कक्षा 8) के अनुसार गमुशुदा कि जन्म दिनांक 5-7-2004 होने से गुमशुदा की उम्र 16 वर्ष है तथा गुमशुदा ने अपने बयानो मे 1. मुकेश पुत्र सकराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी खण्डाज पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर 2. प्रधान पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी खण्डाज पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर द्वारा जबरदस्ती अपने घर पींगुन से साथ ले जाना व सामुहिक बलात्कार करना अपने कथन मे बताने पर प्ररकण दर्ज किया जाकर अनुसंधान देवेन्द्र सिंह वृताधिकारी दूदू के सूपरविजन मे टीम द्वारा तत्परताा दिखाते हुए अभियुक्त 1. मुकेश पुत्र सकराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी खण्डाज पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर 2.प्रधान पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी खण्डाज पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया ।प्रकरण मे अनुसंधान जारी है। टीम मे शामिल सदस्य :- -मनोहरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना नरैना, बिरमा राम कानि. 2040 पुलिस थाना नरैना,ताराचन्द कानि. 1864 पुलिस थाना नरैना, शिशुपाल कानि. 2365 पुलिस थाना नरैना, भंवर कानि. 1829 पुलिस थाना,नरैना