टीम रामजी ने अनूठे अंदाज में बनाया कारगिल विजय दिवस
जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये देश के जांबाज सैनिकों की वीरता , शौर्य और बलिदान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को कोटि - कोटि नमन करते हुए। टीम रामजी ने अनूठी पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण कर कारगिल विजय दिवस मनाया । इस अवसर पर टीम के प्रमुख रामजी कुमावत , पालिकाध्यक्ष विनोद सांभरिया, त्रिलोक सैनी, बंशीलाल कुमावत, भागीरथ कुमावत ठेकेदार, जितेंद्र जांगिड़ आदि लोग उपस्थित रहे।