निम्बज/ मंगलवार शाम को दसवीं क्लास का रिजल्ट आने के बाद निम्बज के मूथा रूगनाथ माल वनजी आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के अध्ययन छात्र साहिल खान पुत्र गुलशन खान द्वारा 91% अभी तक पहली बार गांव में प्राप्त करने पर परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल रहा 91 प्रतिशत की खबर चलते ही घर पर देर शाम तक बधाई देने वालो का तांता लगा रहा पिता गुलशन खान साइकिल रिपेयर की दुकान चलाते है शाहिल खान पढ़ाई के साथ साथ पिता के काम मे भी सहयोग करता है इनके कुटुमि परिवार सहित गांव में 91% अंक प्राप्त करने वाला पहला छात्र होने से परिवार में भी खुशी का माहौल है। व्याख्याता रघुवीरसिंह मीणा सहित विद्यालय स्टाफ ने बताया की साहिल खान के 91% प्राप्त कर गांव के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन किया इससे पहले निम्बज स्कूल का 85% का रिकॉर्ड था। नवीन विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गंगा सिंह परिहार ने बताया की कक्षा 1से 8 तक नवीन विद्या मंदिर में साहिल खान ने अध्ययन किया तब से अच्छे प्रतिशत ही प्राप्त किया करते थे पिता गुलशन खान ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल स्टाफ के साथ साथ नवीन विधा मंदिर का अच्छे अंक प्राप्त करने में सहयोग रहा इन सब का आभार व्यक्त करता हूं।