सांसद राठौड़ ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात

बानसूर मोड़ पर फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर केन्द्रिय मंत्री गडकरी से मिले सांसद राठौड़ कोटपूतली।


क्षेत्रिय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कस्बे के बानसूर मोड़ पर फ्लाई ओवर बनवाने एवं राजमार्ग पर सुविधाजनक आवागमन एवं हादसों को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लाई ओवर, अण्डरपास, फुट ओवर ब्रिज निर्माण हेतु सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। राठौड़ ने कहा कि बानसूर कट पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी और सड़क परिवहन मंत्रालय पूर्व में सैद्धांतिक रूप से अपनी स्वीकृति दे चुके है लेकिन कोरोना महामारी के कारण कार्य में देरी हुई। कोटपूतली मण्डी से बानसूर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जो कट दिया हुआ है वहां पर अत्यधिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं, साथ ही नीमकाथाना से अलवर आने-जाने वाले भारी वाहन भी बानसूर कट से होकर गुजरते हैं जिससे यातायात का अत्यधिक दबाव भी बना रहता है और आए दिन गम्भीर हादसे एवं दुर्घटनाओं में जान हानि होती रहती है, हमारे लिए प्रत्येक का जीवन महत्वपूर्ण है। अतः इस कट पर फ्लाई ओवर का निर्माण करवाना अति आवश्यक है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए एनएचएआई को तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राजस्थान दर्शन न्यूज़ ने इस समस्या को गंभीरता से दिखाकर समस्या से अवगत करवाया था