राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति आगेवा के चोयल परिवार के लिए वरदान साबित हुई।

 राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति आगेवा के चोयल परिवार के लिए वरदान साबित हुई।


राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के पदाधिकारी -संरक्षक श्री गुणाराम जी सोलंकी (देवरिया), राजस्थान महिला अध्यक्षा श्रीमती अनीता जी (अटबड़ा) ,श्रीमान राकेश जी सरपंच (आगेवा) ,सह-संस्थापक श्री मनोहर लालजी पितावत (भावी), राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम जी सोलंकी (बाली ) प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जी गेहलोत (बाली) श्री मालाराम हाम्बड (देवरिया) ,श्री नारायणलाल जी लचेटा ,श्री मानिगरामजी चोयल के हाथों जैतारण आगेवा/ श्री तुलसाराम जी सुपुत्र चौथाराम जी चोयल बेरा मायली बावड़ी को 30,000 रूपये की आर्थिक सहयोग की राशि देकर जैतारण(पाली) मे नया इतिहास रचा। तुलसाराम जी के पाँच बच्चे है उनमें चार पुत्रियां है व एक पुत्र है सबसे छोटा उनका पुत्र अनिल है जो कक्षा 3,ऐश्वर्या कक्षा 7 ,संजना कक्षा 9 व डिम्पल 10 ओर इंद्रा 12 कक्षा पढ़कर छोड़ दी जो परिवार की पढ़ाने की स्थिति नही होने के कारणों से दोनो पुत्रियां आगे पढ़ नही पायी।आज इस परिवार की हालत बेहत नाजुक बनी हुई है। पिछले 20 से अधिक वर्षो से दक्षिण भारत (कर्नाटक ) में रह रहे थे। इस परिवार ने शुरू से एक साल पहले तक अपनी मेहनत में कोई कसर नही छोड़ी पर भाग्य ने इनका साथ नहीं दिया । दिनों दिन इनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती गई सब व्यवसाय बंद कर इस परिवार को सात महीने पहले अपने पैतृक गांव आना पड़ा। अभी इस परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर बनी हुई है रहने का घर भी अब ही कुछ भाइयों के सहयोग से बना है घर के मुख्या ने एक आस लगाई थी की मेरे बच्चों की पढ़ाई व घर खर्च के लिए यदि राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति से मदद मिल जाएगी तो मेरे बच्चों का भविष्य व परिवार कुछ हद तक आगे बढ़ने में मददगार होगा मुझे विश्वास था कि हमारी समाज की ये संस्था हमारे जैसे अहसाय परिवारों की मदद करता आ रहा है।मेरे परिवार की जरूर मदद करेगा। मेरा वो सपना आज साकार हुआ।तथा इस समिति द्वारा यह फर्ज निभाकर हमारा मनोबल बढाया मै और मेरा परिवार हमेशा याद रखेगा । राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति हमेशा जरूरतबंद लोगों का सहयोग करती रही है और करती रहेगी । ये जानकारी राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु के द्वारा दी गई है ।