निम्बज / मंडार पुलिश द्वारा शनिवार को 49 शराब के कर्टन जब्त शराब तस्करी व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना के आदेशानुसार और रेवदर वृताधिकारी नरेन्द्र सिंह के निर्देशन मे विशेष धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। निकटवर्ती रायपुर गांव में मामाजी तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर मंडार पुलिश द्वारा 49 कर्टन के साथ एक पिकअप व चालक को किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार निम्बज अनापुर की तरफ से आ रही पिकअप को रुकवाकर चालक से पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नही देने पर तलाशी के दौरान 49 कर्टन शराब अंदर पाई गई जिस पर थाना अधिकारी भवरलाल चौधरी,कॉस्टेबल रणजीत सिंह,पवनकुमार,भजन लाल सहित टीम द्वारा कारवाही कर चालक अनापुर निवासी नवा भारती पुत्र थाना भारती को व वाहन को गिरफ्तार किया।