सुबह से सोशल मीडिया पर हो रही थी लावारिस लाश की खबर वायरल
सांभर में युवक का शव की गुथी सुलझी।
सांभरलेक २६ जुलाई(निस)सांभर थाना क्षेत्र से हैं जहां पर सांभर साल्ट परिसर के सर्किंट हाउस के नजदीक साल्ट् ट्रेक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।इसकी सूचना पर कार्यंवाहक थानाधिकारी अरुण सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद उच अधिकारीयों को सूचना देने पर सांभर पुलिस उप अधीक्षक राज कंवर मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के लिए निर्देंश दिए गए। जिस पर पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश की गई तो सामने आया की युवक गुलाब पुत्र सोहनलाल बलाई उम्र 28 वर्षं निवासी नावां वार्डं नंबर 19 जिला नागौर के रूप में पहचान हो जाने के बाद शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चंरी में ले जाकर पोस्टमाटज़्म के बाद शव परिजनों के सुपुर्दं किया गया। घटनाक्रम की जांच के लिए जयपुर से एस एफ एल टीम बुलाकर जांच पड़ताल की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दो दिन पूर्व अपनी बहन के घर सांभर आया था और यहां पर ही था वह शनिवार को प्रात काल अपनी बहन के घर से निकला था और उसके बाद ना तो नांवा पहुंचा और ना ही अपनी बहन के घर पहुंचा और रविवार को प्रात काल साल्ट टे़्क के पास उसका मृत शरीर मिला। पुलिस ने बताया कि वह आदतन शराब पीने का आदी बताया जा रहां है हो सकता है अधिक शराब पीने के कारण उसकी मृत्यु हो गई हो।