•दूदू(जयपुर):-जयपुर ग्रामीण पुलिस की कार्यवाही • ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत की गयी कार्यवाही (देसी घी में मिलावट व चोरी करने वाले) गिरोह का सरगना गिरफ्तार। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28-06-2020 को अमूल कंपनी के देसी घी से भरे टैंकर से चोरी व मिलावट करने वाले गिरोह का दूदू थाना पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया था । जिसमें बड़ी कार्रवाई के तहत 18000 लीटर देसी घी (जिसकी बाजार कीमत लगभग 90,00000 रूपये है) व एक ढाई हजार लीटर क्षमता का टैंकर जिसमें चुराया हुआ देसी घी व पाम ऑयल भरा हुआ था को जप्त कर गिरोह के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।परन्तु सरगना फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसको दूदू थाना पुलिस ने अथक प्रयासों से आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि वृत्ताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने आज टैंकरों से घी चोरी व मिलावट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सीताराम पुत्र भींवाराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी काबरों का बास पुलिस थाना रेनवाल जयपुर (ग्रामीण) को एक माह के अथक प्रयासों से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस सरगना से सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरगना की गिरफ़्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है। इससे न केवल संगठित अपराधों पर रोकथाम लगेगी अपितु इस तरह का अपराध करने वालों के हौंसले भी पस्त होगें।पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम:- 1. सुरेश यादव थाना अधिकारी थाना दूदू 2. भजनाराम उप निरीक्षक थाना दूदू 3. बिजेन्द्र हेड कानि. सायबर सेल 4. सायरमल हैड कानि. 403 थाना दूदू 5. दिनेश कानि नं. 2031 थाना दूदू 6. सांवरमल कानि. 1930 थाना दूदू 7. नरेन्द्र सिंह कानि. 23 थाना दूदू
रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत