न्यूज साली(जयपुर) :-देशवाली मदद फाउंडेसन संस्थान राजस्थान की तरफ से साली निवासी एक आर्थिक रुप से कमजोर विधवा महिला मदद संख्या 40 के तहत रोजगार के लिए सहायता स्वरुप पायदान सहित सिलाई मशीन व 2800 रुपये शेष राशि का चैक देकर आर्थिक मदद प्रदान की गई।
फाउंडेशन के सदस्य नबी गोड दुदु ने बताया कि इस महिला के पति की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी इनके दो लडका और एक लडकी है इनके पालन पोषण और परिवार की आजीविका की जिम्मेदारी इसी महिला पर होने के कारण अपनी दयनीय स्थिति मे भी मेहनत और मजदुरी करके हिम्मत और होशला रखते हुए परिवार का गुजर बसर कर रही हैं।
देशवाली मदद फाउंडेशन के M.D.इसराइल चाकसू ने बताया कि संस्थान समाज मे आगे भी अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाती रहेगी और गरीब, असहाय और कमजोर परिवारों व हौनहार बच्चो की शिक्षा मे मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।* *इस मौके पर देशवाली मदद फाउंडेशन के सदस्य नबी मोहम्मद गौड़ दूदु ,M D इसराइल चाकसू ,आमीन देशवाली मौजमाबाद व स्थानीय समाजसेवी चाँद जी दबुक,सद्दाम अगवान सहित कई बंधु उपस्थित रहे।