बोल बम के जयकारे लगाते पहुचे कावड यात्री

बोल बम के जयकारे लगाते पहुचे कावड यात्री


नरैना(जयपुर):-नरैना कस्बे मे आज सावन मास के आखरी सोमवार को कस्बे के सुभाष चौक स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर मे कावडयात्रियो द्वारा कावड लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया गया। कावड यात्रा द्वारा कावडियो ने सांभर स्थित देवयानी सरोवर से कावड लाई गई तथा पवित्र जल से शिव का अभिषेक किया गया ।यह कावड यात्रा हर वर्ष बडे धूमधाम के साथ सेंकडो की संख्या मे निकावी जाती है परन्तु इस बार कोरोना महामारी के चलते बहौत ही सूक्ष्म रूप मे सरकारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए कावड यात्रा का आयोजन हुआ ।यात्रा के दौरान मास्क,सामाजिक दूरी व सेनेटाईजर का पूर्णतया ध्यान रखा गया। कावडयात्रियो मे अजय सैनी, गोरव दाधिच, जीतू साहू, मयंक शर्मा, चेतन स्वामी, मुरली भार्गव, रामौवतार शर्मा, लादूराम साहू, मनोज साहू,मोनू शर्मा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए कावड लेकर पहुचे । रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत