दूदू(जयपुर):-दूदू थाना पुलिस की कार्रवाई
बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत 2 बालकों को कराया मुक्त
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (भा.पु.से.) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बाल श्रम की रोकथाम हेतु जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस थाना दूदू ने आज कार्रवाई करते हुए रीको एरिया दूदू के गणपति पैकिंग प्लांट से दो नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने ठेकेदार विकास शेखावत व मालिक पारस जैन के विरुद्ध अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम :- 1 सुरेश यादव थानाधिकारी दूदू 2.किशन लाल उप निरीक्षक थाना दूदू 3.कश्मीर सिंह एएसआई 4.ओमप्रकाश कानि नं. 2345 5. राजेश कानि.नं. 80 6. मुकेश कानि. 2350 7. महिला कानि.सुनीता 2319 8. चालक कानि.जयसिंह 1567
रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत