आयुषी प्रजापति ने किया नाम रोशन

आयुषी प्रजापति ने किया नाम रोशन


फुलेरा : कस्बे के निकट स्थित नरैना निवासी आयुषी प्रजापति पुत्री मोहन प्रजापति ने मंगलवार को सायं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित होने पर प्रजापति ने 94.17% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन किया है। आयुषी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर आयुषी के माता-पिता, दादा-दादी सहित अन्य लोगों ने मुँह मीठा करवाया तथा बधाइयाँ दी। वहीं परिवारजनों व परिचितों तथा रिश्तेदारों ने व्यकिगत व मोबाइल पर बधाइयाँ और शुभकामनाएं प्रेषित की।