94.80% अंक लाने वाले विद्यार्थी का किया गया सम्मान

94.80% अंक लाने वाले विद्यार्थी का किया गया सम्मान


 


नरैना(जयपुर):-अगर हौसले हो बुलंद तो कुछ भी नामुमकिन नहीं यही वाकया आज चरितार्थ हुआ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आज जारी किये गये विज्ञान वर्ग के परिणाम मे स्थानिय क्षेत्र नरैना के विद्यार्थी मोहम्मद साज़िद सिलार पुत्र बदरुद्दीन खान ने 94.80% अंक प्राप्त कर स्थानिय क्षेत्र नरैना व पूरे देशवाली समाज का नाम रोशन किया है आज इस खुशी के मौके पर छात्र प्रतिनिधि मोहम्मद असलम चौहान,समाजसेवी अब्दुल सत्तार चौहान,सुभान भाटी,पी टी आई अब्दुल गफूर ,मोइनुद्दीन सिलार,आमीन,अब्दुल अजीज ने विद्यार्थी के घर पहुँच कर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।व साथ ही कहा की शिक्षा के क्षेत्र मे इसी तरह समाज का हर विद्यार्थी मेहनत करे व समाज व गांव का नाम रोशन करे ।विद्यार्थी मोहम्मद साज़िद ने स्वागत करने के लिये सभी का धन्यवाद किया व साथ ही सफलता का श्रेय अपने घर वालो व समाज को दिया । रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत