नियमितीकरण को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन


 


पाली शहर :-चिकित्सा विभाग में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत प्रबंधकीय संवर्ग के कार्मिकों द्वारा नियमितीकरण को लेकर दिनांक 5 जुन 2020 को विधायक ज्ञानचन्द पारख को ज्ञापन देकर कहा कि चिकित्सा विभाग में वर्षों से कार्यरत पब्लिक हैल्थ मैनेजर तथा अकाउंटेंट कम डी ओ संविदा पर कार्यरत है वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी सेवाएं दे रहे है । कार्मिक मात्र दस हजार की मासिक सेलेरी पर काम कर रहे है । संविदा पर अल्प मानदेय मिलने के कारण घर खर्चा भी आसानी से कार्मिक नही चला सकते है अतः परिवार के जीवन यापन करने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अतः कार्मिको ने विधायक महोदय को समान काम समान वेतन के साथ नियमित करवाने की मांग की है इस अवसर पर पब्लिक हैल्थ मैनेजर अशोक भार्गव ,अकाउंटेंट कम डी ओ लादुराम , दिनेश कुमार , दीपेश कुमार , भूमिका चौधरी , राकेश मीणा ने ज्ञापन देकर अपनी समस्या को बताया ।