नरैना थाना पुलिस की बडी कामयाबी एक ही परिवार की ननद भाभी को 48 घण्टे मे किया दस्तयाब


 


 


नरैना(जयपुर)-नरैना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घण्टे मे आरोपियान सहित अपह्रत नाबालिक बालिका(ननद)व भाभी को जयपुर अजमेर से किया दस्तयाब ।दिनांक 8/6/2020 को रघुनाथ पुत्र बागाराम गुर्जर व राम स्वरूप पुत्र सुखदेव गुर्जर निवासी साली थाना नरैना,जिला जयपुर ने क्रमशः बहु व बेटी के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए नरैना थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने टीम व साइबर सैल के सहयोग से अपह्रत नाबालिग बालिका ननद व भाभी को 48 घण्टे मे आरोपियान सहित जयपुर शहर व अजमेर से दस्तयाब करने मे कामयाबी हासिल की ।साथ ही नाबालिग लडकी(बेटी)के संबंध मे बलात्कार व पोक्सो एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर आरोपी मुकेश उर्फ़ छोटू गुर्जर पुत्र चंदाराम गुर्जर निवासी लदेरा थाना दूदू जिला जयपुर से अनुसंधान जारी है । उक्त कार्यवाही की टीम मे रघुवीर सिंह राठौड़ थानाधिकारी नरैना,रामजीलाल स.उ.नि.,मनोहर लाल हैड कानि.,सुरेश कानि.,मनोहर सिंह कानि.,कमला महिला कानि.,महावीर कानि.,विनोद कानि.,गजानन्द कानि.,थाना नरैना ।