नागाणी सरपंच भारती देवी ने किया नरेगा कार्यो का निरीक्षण


रेवदर समित नागाणी गाँव के सरपंच भारती देवी मेघवाल मे नरेगा कार्य का किया निरीक्षण किया। सरपंच भारती देवी मेघवाल ने सुबह सबसे पहले नागाणी गाँव के समित तालाब मे निरीक्षण किया साथ ही वहा हो रहे कार्य का जायजा लिया। ओर लोगो को निर्देश दिया कि कोरोना महामारी से आप सतर्क रहे मुह पर मास्क रखे ओर दुरिया बना के काम करे। इस मौके पर समाज सेवी महेंद्र सिंह परमार, मानाराम मेघवाल, चन्दन सिंह परमार, थानाराम देवासी, शिव सिंह, जसवंतसिंह राठौड़, आदी मौजूद थे।