लाॅकडाउन के दौरान चुराई गई पल्सर मोटरसाइकिल मय वाहन चोर गिरफ्तार
नरैना(जयपुर)-लाॅकडाउन के दौरान हुई पल्सर मोटरसाइकिल मय चोर बरामद ।मनोज पुत्र मदन लाल कुमावत आजाद चौक नरैना की मोटरसाइकिल पल्सर लाॅकडाउन के दौरान दिनांक 23/05/2020 को घर के बाहर से रात्री मे चोरी हो गई थी जिसका दिनांक 25/5/2020 को प्रकरण दर्ज हुआ था ।उक्त प्रकरण मे जिला पुलिस अधिक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू जिला जयपुर ग्रामीण लक्ष्मण दास स्वामी व वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन मे नरैना थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने टीम के सहयोग से दर्ज प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चोर जयसिंह पुत्र श्योजी बावरिया उम्र 19 साल निवासी सिरोही खुर्द थाना नरैना को गिरफ्तार किया जाकर उसकी निशानदेही से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल नं.RJ 47 SD 9376 को बरामद किया गया । उक्त कार्यवाही की टीम मे रघुवीर सिंह राठौड़ उ.नि. थानाधिकारी नरैना,रामनिवास हैड कानि. थाना नरैना,ताराचन्द कानि.थाना नरैना, लालचन्द कानि. थाना नरैना,महाविर कानि.थाना नरैना,गुल्लाराम कानि.थाना नरैना,सुरेश कानि.थाना नरैना,विनोद कानि. थाना नरैना ।
रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत