दूदू थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी।
•आरोपी सहित तीन अपहृत नाबालिग बालिकाओं को नजफगढ़ दिल्ली से किया दस्तियाब।
दूदू(जयपुर)-जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस)ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04/06/2020 को पुलिस थाना दूदू में तीन नाबालिग बालिकाओं के अपहरण की रिपोर्ट बालिकाओं के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। एक ही परिवार की तीन नाबालिग बालिकाएं होने के कारण मामला काफ़ी गम्भीर था। मामले की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री लक्ष्मण दास स्वामी के सुपरविजन में दो पुलिस टीमों का गठन कर बालिकाओं को शीघ्र दस्तयाब करने निर्देश प्रदान किये गये थे। इसी क्रम में दूदू पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए आरोपी सहित तीनों नाबालिग बालिकाओं को साइबर सेल की मदद से नजफगढ़ (दिल्ली) से दस्तयाब करने में कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूद श्री लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि 3 नाबालिग बालिकाओं के अपरहण के मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो पुलिस टीमों जिसमें वृताधिकारी दूदू श्री देवेंद्र सिंह (आरपीएस) व थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने अथक प्रयासों से साइबर सेल की मदद से नाबालिग बालिकाओं को आरोपी अमित शर्मा सहित नजफगढ़ (दिल्ली) से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस अब आरोपी से हर पहलू पर गहनता से तफ्तीश कर रही है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम:- 1. श्री सुरेश कुमार यादव थानाधिकारी दूदू 2. श्री कश्मीर सिंह सहा. उप निरीक्षक दूदू 3.श्री सांवरमल कानि. नं 1930 4.श्री नरेंद्र सिंह कानि.नं. 23 5.श्रीमती सुमन महिला कानि. नं. 801 6. श्री रामस्वरूप कानि. नं.1936 साइबर सेल कार्यालय
रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत