
नरैना:-अपहरण व लूट के दो शातिर बदमाश को नरैना थाना पुलिस ने कुछ ही घण्टों मे गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की । बुधवार को सोलावता निवासी मनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार शर्मा ने रिपोर्ट पेश कराई थी की एक सफेद कलर की स्कार्पियो गाडी मे मुह पर कपडा बांधे आये दो युवको ने मुझे जबरन गाडी मे बैठा कर ले गये व मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए आधार कार्ड,पैन कार्ड व अन्य डोक्युमेन्ट साथ ही 800-900 रू व सेमसंग का मोबाईल लूट लिया । उक्त प्रकरण मे जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा त्वरित अनुसंधान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू जिला जयपुर ग्रामीण लक्ष्मण दास स्वामी,वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन मे नरैना थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने टीम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए शातिर बदमाश बलवीर चौधरी पुत्र बरमा राम निवासी सोलावता व मुकेश गुर्जर पुत्र जग्गाराम उर्फ़ जगदीश गुर्जर निवासी नीमली की ढाणी,नीमली थाना नरैना को कुछ ही घण्टों मे गिरफ्तार किया व घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी TN09-BX-7594 को जब्त की गई । टीम के सदस्यो मे उ.नि. थानाधिकारी नरैना रघुवीर सिंह राठौड़ ,मनोहर लाल स.उ.नि. थाना नरैना,लालचन्द कानि. 841थाना नरैना,कुलदीप कानि. 176थाना नरैना,प्रेमचन्द कानि. 44 थाना नरैना,मूलचन्द चालक कानि. 1576 थाना नरैना,ताराचन्द कानि. 1864 थाना नरैना,बाबूलाल कानि. 2258 थाना नरैना । रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत