युवक का शव मिलने से फैली सनसनी नरैना

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी नरैना


- मामला नरैना थाना क्षेत्र के हटुपूरा गांव का है मृतक का नाम बताया जा रहा है रामप्रसाद शेषमा । थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह समय 7 बजे जरिये टेलीफोन के इतला मिली की जाखडो की ढाणी ग्राम साखुन में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई है इतला पर थानाधिकारी नरैना रघुवीर सिंह उ.नि. मय जाप्ता के घटनास्थल पहुचं कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया एवं मृतक की लाश का जायजा लिया जाकर उपस्थित लोगो से शिनाख्त करवायी गई तो मृतक रामप्रसाद पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 45 साल निवासी हटुपुरा थाना नरैना जिला जयपुर की होना पाया गया । थानाधिकारी द्वारा पुछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति गणेश का नाम की जानकारी में आने पर टीम का गठन किया जाकर तलाश की जा रही है मृतक कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जाकर लाश परिजनो को सुपुर्द कि गई । रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत