उपखंड अधिकारी के निर्देश पर सरपंच व विकास अधिकारी द्वारा जीरो मोबिलिटी की घोषणा
नारलाई
रविवार रात 10:00 बजे संक्रमित व्यक्ति की पाली से पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन आया हरकत में
सुबह दिन उठते ही सरपंच शेखर मीणा ग्राम विकास अधिकारी असलसिंह सोलंकी ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में कर्फ्यू की की घोषणा
सभी दुकाने दूध डेयरी नरेगा अखबार वितरण पर लगाई रोक
8:00 बजे उपखंड अधिकारी श्रीमती राजलक्ष्मी गहलोत विकास अधिकारी मोहित दवे तहसीलदार माधो राम पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक बाली हिमांशु जांगिड़ देसूरी सीआई भंवर सिंह जाखड़ ब्लॉक चिकित्सा राजेश राठौड़ पहुंचे नारलाई स्थिति का जायजा लिया वहीं पुलिस एवं प्रशासन ने गांव का राउंड करते हुए मुख्य मार्ग पर बैरी टेक लगवाए एवं अन्य मार्गों को कांटो की बाढ़ कर किया गांव में आने जाने का आगमन बंद
मुख्य बस स्टेशन पर प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम साथ साथ में पुलिस प्रशासन भी मौजूद।
दोपहर बाद एडिशनल एसपी बाली बृजेश सोनी दी पहुंचे नारलाई हालात की जानकारी ली
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई की रिपोर्ट