उपजिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

भाजपा पदाधिकारियो ने कोरोना महामारी को लेकर उपजिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा


सांभरलेक 13 मई -फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने सांभर पहुंच कर राज्यपाला के नाम मण्डल वार अलग अलग ज्ञापन सांभर के उपजिला कलक्टर राजकुमार कस्वां को सौंपा। विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेशा भाजपा से जो निर्देश प्राप्त हुए है उसको लेकर आज भाजपा के विभिन्न मण्डलो के पदाधिकारियो के द्वारा सांभर के उपजिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार सही प्रकार से कार्य करे। इस ज्ञापन में भाजपा के पदाधिकारियो के द्वारा 24 मांगे रखी जिसमें कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासो में विफल, लाक डाउन का सख्ती से पालन नही होना, राज्य में कोरोनटाईन सेंटरो पर अव्ययवस्था का होना, किसानो की उपज खरीद में अनियमितताए, पेयजल किल्लत, कोरोना काल में राय में दवाओ व खाद्य सामग्री की काला बाजारी, बिजली के बिल, स्कूल फीस व ऋण माफ करने, 2 प्रतिशत मण्डी टैक्स वापस लेने सहित अनेको मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सांभर पालिकाध्यक्ष विनोद सांभरिया, फुलेरा पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा, नरैना मण्डल अध्यक्ष राकेश सौढाणी, ह्दयसुमन पारीक, पसंस सुष्मिता सैन, सांभर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, दिव्यराज वीर, जितेन्द्र डांगरा, किशन स्वामी नरैना देहात अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, फुलेरा मण्डल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, बद्रीनारायण शर्मा, हरिश कुमावत, वर्धमान काला, छोटेलाल कुमावत, सहित अनेको लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- सांभर में विधायक निर्मल कुमावत व अन्य उपजिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए। 
रिपोर्ट-लेखराज कुमावत