सिरोही शहर में सैनिटाइजर व फोगिंग की मांग-इन्दा

सिरोही शहर में सैनिटाइजर व फोगिंग की मांग-इन्दा


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के SFD जिला सह संयोजक विक्रम सिंह इन्दा ने सिरोही नगर सभापति महेन्द्र मेवाड़ा को ज्ञापन भेजकर सिरोही शहर में सैनिटाइजर व फोगिंग की मांग की ।
इन्दा ने बताया कि सिरोही शहर के आस पास गत दिनों में कोरोना पॉजिटिव मिले है जिससे शहर में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है  ऐसे में शहर में सैनिटाइजर व फोगिंग करवाना अत्यंत आवश्यक हो गया है व निरंतर रूप से सफाई करवाई जाए जिससे शहर में गंदगी ना फैले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरोना के इस महामारी में निरंतर समाज मे किसी न किसी रूप से अपनी सेवा दे रहा है एव पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी ,चारे की भी व्यवस्था की जा रही है ।