शिवाजी मण्डल द्वारा कोराना योद्धाओ का माला पहना कर किया सम्मान
शिवाजी मण्डल द्वारा कोराना योद्धाओ का माला पहना कर किया सम्मान
पाली भारतीय जनता पार्टी शिवाजी मण्डल द्वारा आज पणिहारी चौराहा, बस स्टैंड ओर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र टैगोर नगर पर डियूटी दे रहे कोराना योद्धाओ का माला पहना कर शिवाजी मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन किया गया।
मंडल संयोजक नवीन वागोरिया ने बताया कि इस महामारी में आज सदर थाना स्टाफ चौथाराम नागौरा व पुलिस स्टाफ साथ मे नर्सिग कर्मी टैगोर नगर प्राथमिक चिकित्सा केंद पर सभी डॉक्टर व संपूण स्टाफ, बस स्टैंड पर कार्यरत सरकारी डिपो स्टाफ रात दिन अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे है।इस कारण से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन सभी कोरोना वोरियस का स्वागत करता है।
इस अवसर पर कोविड-19 मण्डल अध्यक्ष पुखराज बंजारा, अशोक सोनी, रवि पारीक, नितेश तोसावरा, बहादुरसिंह राठौड़,नटवर सिंह,मनोहर जाम, खेताराम माली, बाबूलाल घाची, रवि चावला, अमृत माली की उपस्थिति रही।