शिक्षक साइलेंट वॉरियर्स बनकर कर रहे हैं कार्य
निम्बज / कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जहां नर्सेज डॉक्टर सफाई कर्मी पुलिस की महती भूमिका है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक साइलेंट वॉरियर्स बनकर बाहर से आए लोगों का सर्वे,होम आइसोलेशन, निगरानी समेत चौकस प्रहरी चैक पोस्ट पर भूमिका निभा रहे हैं। ग्राम पंचायत निम्बज में कोर कमेटी अध्यक्ष रघुवीरसिंह ने बताया कि निम्बज पीओ क्षेत्र से सभी वॉरियर्स शिक्षक पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना अपना कर्तव्य निभा रहे है वही ,रायपुर, हरणी अमरापुरा के शिक्षक भी लगातार दिन रात ईस महामारी के रोकथाम में अपनी अपनी जिम्मेदारिया निभा रहे है। वही निकटवर्ती गांव वडवज में जहां आबादी छितराई हुई है और लोग दूर-दराज कुओं पर रह रहे हैं। वहां भी वडवज स्कूल के अध्यापक मुकेश चौधरी , गुरुपाल चौधरी , दिनेश कुमार गुर्जर , देवीसिंह , मोमताराम , रायपुर पंचायत सहायक पृथ्वीसिंह इत्यादि इस कोरोनाकाल में प्रवासियों को तुरंत होम क्वॉरेंटाइन करके नियमित निगरानी रख रहे है। एक तरफ जहां के रास्ते कच्चे हैं तथा बाइक भी नहीं जा सकती। वहां इस चिलचिलाती धूप में भी लंबी दूरी पैदल चलकर उत्साह के साथ इस महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रहे हैं। अध्यापक मुकेश चौधरी ने बताया कि इस कार्य में उनके साथी हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके साथ ही ये शिक्षक मास्क कैंपेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें लोगों को मास्क वितरण करने के साथ जागरूक भी कर रहें हैं। अब तक 400 से ज्यादा मास्क वितरित किये जा चुके हैं।