सांभर में रक्तदान शिविर आयोजित, 85 लोगो ने किया रक्तदान
सांभर में रक्तदान शिविर आयोजित, 85 लोगो ने किया रक्तदान
सांभरलेक 17 मई-सेवा भारती समिति फुलेरा के द्वारा कोरोना राष्ट्रीय आपदा में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुये सांभर नगर में आज सेठ हरिकिशन सोमनी आदशज़् विधा मंदिर सांभर लेक में रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें कुल 85 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ सांभर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जी सांभरिया जी के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीपक जलाकर किया गया । सांभर थानाधिकारी पूरणमल यादव ने अपने स्टाफ के साथ रक्तदान किया गया । शिविर में क्षेत्रीय विधायक निर्मंल कुमावत संघ चालक दिनेश चंद विभाग कार्यंवाह संजीव सेवा भारती मंत्री बाबूलाल शर्मां, जिला कार्यवाह हरफूल घोसल्या नगर कार्यंवाह नितेश गोयल सह नगर कार्यंवाह तेजपाल प्रजापत तथा संघ के स्वयंसेवक पुखराज नेमीवाल, मनीष सुठवाल , गोगराज, राहुल, हनुमानसिंह (खण्ड पर्यांवरण प्रमुख),उमाशंकर व्यास,दीनदयाल प्रमुख ,विजय, सहित संघ के अन्य स्वयंसेवक व्यवस्था में शारीरिक दूरी के साथ परिसर व रक्तदाता को सेनेटाइजर के साथ पूर्ण सावधानी से रक्तदान करवाया गया ।