रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पाली ने एक नए प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पाली ने एक नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। ये प्रोजेक्ट देश के सभी नागरिकों की जिंदगी को बचाने के लिए लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रोजेक्ट सैल्युट के नाम से चलाया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी वॉरियर्स को हिम्मत देना उनके कार्य को सम्मान देना है।
अध्यक्ष हर्षित धारीवाल ने बताया कि आज जिस तरह से अपने दैनिक जीवन को भूल कर वे सेवा दे रहे है, वो अतुल्य है और उन्हें देवता की तरह पूजनीय बनाते है। इसी कारण उनके समर्पण के लिए ये अभियान चलाया गया है। किसी भी उम्र का व्यक्ति इस अभियान में भाग ले सकता है। 


क्लब सचिव प्रफ्फुल कवाड़ ने इस प्रोजेक्ट में लोगो से अपने सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर फ़ोटो डालने की अपील की गई है। फ़ोटो में व्यक्ति को सैल्युट(सलाम) या जिससे कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया जा सके, ऐसी फ़ोटो डालने का कहा गया है पर फ़ोटो डालने से पहले 8005885262 नम्बर पे व्हाट्सएप्प करना पड़ेगा और बताये जाए उस तरीके से उसे सोशल मीडिया पर डालना पड़ेगा।
20 मई तक आने वाली 5 सबसे बेहतरीन फ़ोटो को या सैलूट को चुना जाएगा और 22 मई को विजेताओ का एलान किया जाएगा।
इस अभियान में कुनाल जैन, हितेश बोहरा सोशल मीडिया का दायित्व निभा रहे है। रोहित, सचिन, पुनीत, सौरभ, राजीव, उमेश इत्यादि सभी सदस्य खूब मेहनत से इसे सफल बनाने में लगे हुए है। इस अभियान को पाली की हर शख्सियत ने सराहा है।