रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

[


कोविड 19 कोरोना महामारी को देखते हुये फुलेरा की युवा टीम ने स्व.श्रीं घीसालाल जी अमलोवा की प्रथम पुण्य तिथि में गुरुकुल ब्लड बैंक एवं सार्थक फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें आयोजक कर्ता मुकेश नराणियां,प्यारे लाल वर्मा,प्रवीण वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर मे कुल 108 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कार्यक्रम की शुरुआत फुलेरा विधानसभा के जनसेवक विधाधर चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर की शुरुआत कार्यक्रम में अतिथि Nsui के राष्ट्रीय सचिव विनोद जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परिहार,नगर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल , श्रवण वर्मा,प्रेम वर्मा,पार्षद प्रमोद मीना , अब्दुल लतीफ कुरेशी,अजीज लुहार,गोविंद सहाय नरानिया,आशीष भारद्वाज ,विजेंद्र कतिरिया,गिरधारी कुल्हड़ी , बाबूलाल फगोड़िया,जयपुर से महेंद्र खण्डेलवाल आदि मौजूद रहै | रक्तदाताओं को सेनेटाइजर ओर मास्क वितरित किये गए । साथ ही हमारे स्थानिय सवाददाता कुलदीप सिंह मंडपी का कोरोना वारियर्स के रूप मे सम्मान किया गया आयोजक टीम :- भूपेंद्र कालावत ,दिलीप पंवार,मुकेश सरावता,उत्सव आनंद,प्रितेश जी वर्मा,दीपक जी वर्मा,परवीन जी,कंमल खटवाडी,आदि