रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


 


सेवा भारती समिति राजस्थान के सानिध्य् मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलैरा के तत्वावधान मे व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नरैना के स्वयंसेवकों द्वारा करवाया गया रक्तदान* संघ के बलवन्त गंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व बनवारी जी आसलपुर वाले (जिला कुटुंब प्रबोधन ) कोरोना राष्ट्रीय आपदा में संघ का सेवा कार्य करते हुऐ 18.05.2020 को ह्रदय गति रुकने से देवलोक गमन हो गया उन की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फुलेरा खण्ड के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन बाग वाले बालाजी धर्मशाला,आजाद चौक,नरैना के सामने किया गया रक्तदान शिविर रक्त संग्रहण बस जयपुरिया ब्लड बैंक,जयपुर किया गया रक्तदान शिविर मे 70 युनिट रक्त एकत्रित किया गया सेवा भारती समिति के द्वारा मार्च में 402 यूनिट फुलेरा तथा 10 मई 53 यूनिट काचरोदा ओर 17 मई को 85 यूनिट सांभर लेक में कराने के बाद भाईसाहब स्व बनवारी जी के देवलोक गमन का दुःखद समाचार मिला सभी का मन बहुत दुःखी हुआ सभी नरेना उपखंड के स्वयंसेवको के द्वारा आज भाईसाहब की पुण्य स्मृति में रक्तदान का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में भारत सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया शिविर में सभी रक्तदाताओं को ह्रदय सुमन जी पारीक(नरेना) के द्वारा एक ठंडे गर्म पानी की बोतल ओर सुदर्शन जी (फुलेरा) के द्वारा एक सेनेटाइजर कोरोना महामारी में बचाव के लिये उपहार स्वरूप दिए गए । शिविर के दौरान विधायक निर्मल कुमावत,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नरैना के वरिष्ठ स्वयंसेवकों सहित फूलैरा खण्ड व नरैना उपखण्ड के स्वयंसेवक रहै मौजूद । रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत