राजस्थान के खेल मंत्री एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना ने आज राजस्थान भर के उनकी कार्यकारिणी में कार्य कर रहे प्रदेश के युवा नेताओं से कोराना महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालचाल जाने एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी क्रम में अशोक चांदना की कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव के पद पर कार्य कर चुके वर्तमान सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं भटाना के सरपंच भवानी सिंह भटाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल मंत्री अशोक चांदना ने जानकारी लेते हुए कोरोना महामारी में सरपंच देवड़ा से उनके एवं उनके परिवार एवं क्षेत्र की जनता के हाल-चाल जाने ।
सरपंच देवड़ा से खेल मंत्री अशोक चांदना ने कोराना महामारी के चलते हुए क्षेत्र की जनता के मास्क वितरण , सेनेटराइज, राशन किट का वितरण, प्रवासियों की मदद के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली एवम् सरपंच देवडा से राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने जानकारी प्राप्त करने पर सरपंच देवड़ा की कार्यकुशलता एवं प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस महामारी में सहयोग करने के लिए सदैव तैयार हैं इसी प्रकार से क्षेत्र के विकास में भी सदैव सहयोग करेंगे ।