पुलिस थाना नरैना ने चंद घण्टों मे मर्डर का किया पर्दाफाश

पुलिस थाना नरैना ने चंद घण्टों मे मर्डर का किया पर्दाफाश हत्या का आरोपी गणेशराम मुंड गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर जप्त नरैना(जयपुर):-महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज जयपुर एस.सैगाथिर(आईपीएस)व जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा(आईपीएस)ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना नरैना पर दिनांक 24.05.2020 दर्ज प्रकरण संख्या 62/2020 धारा 302,201 भा.द.स.मे दर्ज प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी दूदू जिला जयपुर ग्रामीण,वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन मे अनुसंधान अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ थानाधिकारी नरैना द्वारा टीम का गठन कर घटना के 13 घन्टो के भीतर ही मुल्जिम गणेश मुंड पुत्र छोटूराम जाति जांच उम्र 42 निवासी हटुपूरा थाना नरैना जिला जयपुर को दस्तयाब किया पूछताछ मे सामने आया कि 23 मई को आरोपी गणेश व मृतक रामप्रसाद शाम के समय आरोपी की बोलेरो केम्पर से जाखडो की ढाणी तन साखुन मे पुराने महल के पास जंगल के कच्चे रास्ते पर बोलेरो केम्पर खडी कर पास मे बैठकर शराब पी रहे थे इसी दोरान रामप्रसाद द्वारा गणेश व उसके परिवार के खिलाफ अपशब्द बोलने को लेकर दोनो मे झगडा हो गया और आरोपी गणेश ने अपनी गाडी मे से लोहे की पाईप निकालकर रामप्रसाद के शिर पर गम्भीर चोट मारी जिस से रामप्रसाद लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया।आरोपी अपनी बोलेरो केम्पर लेकर टोंक की तरफ भाग गया टीम के सहयोग से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर को जप्त किया गया।प्रकरण मे अनुसंधान जारी है । मुल्जिम गणेश का खिलाफ पूर्व मे भी थाना नरैना व दूदू मे है अपराधिक रिकार्ड दर्ज टीम के सदस्यो मे:-थानाधिकारी नरैना रघुवीर सिंह राठौड़,सुरेश कुमार यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी दूदू मय जाप्ता,सुरेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी फूलैरा मय जाप्ता,बाबूलाल हैडकानि 314थाना नरैना,मनोहर लाला हैडकानि 377 थाना नरैना,हरीराम हैडकानि 360 थाना नरैना,राम निवास हैडकानि 399 थाना नरैना,बिरदाराम कानि 2040 थाना नरैना,ताराचन्द कानि 1064 थाना नरैना,शिशुपाल कानि 2265 थाना नरैना,गुल्लाराम कानि 1281 थाना नरैना,मूलचन्द चालक कानि 134 थाना नरैना,महेश चन्द कानि 134 थाना नरैना,गजानन्द कानि 90 थाना नरैना,राजेन्द्र कानि 2344 थाना नरैना,विनोद कुमार कानि 1831थाना नरैना,भंवर लाल कानि 1829 थाना नरैना,मंगल सिंह कानि 2140 थाना नरेना । पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई सफलता की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देने की घोषणा की । रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत