पुलिस प्रशासन बना खेवनहार
पुलिस प्रशासन बना खेवनहार
दूदू- पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पेश की जा रही है मानवीय मिशाल आज एक ऐसा ही वाकया आया सामने परेशान प्रवासी मजदूर परिवार को देखकर पसीजा पुलिस प्रशासन का दिल मदद को हुए तैयार।अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रेलर के पलटने की वजह से बीच रास्ते में फंसे एक मजदूर परिवार सहित पांच अन्य लोगों को दूदू पुलिस प्रशासन ने आज राजस्थान रोडवेज से उत्तर प्रदेश छुड़वाने की व्यवस्था की ।
दरअसल एक मजदूर परिवार अहमदाबाद से अपने ही रिश्तेदार के एक ट्रेलर में बैठकर अपने घर औरैया उत्तर प्रदेश जा रहा था कि ट्रेलर दातंरी के पास अचानक पलट गया और बड़ा हादसा होने से बच गया । दूदू पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उपखंड अधिकारी व तहसीलदार दूदू को दी तथा तत्काल 3 वयस्कों सहित दो बच्चों को सीएचसी अस्पताल दूदू पहुंचा कर उनकी स्क्रीनिंग व प्राथमिक उपचार करवाया प्रशासन ने सभी को खाना खिला कर राजस्थान रोडवेज की बस में बिठा कर उनके गृह राज्य उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया।
रिपोर्ट-लेखराज कुमावत