पाली से हावड़ा श्रमिक विशेष ट्रेन संचालित करने के लिए 6 नोडल अधिकारी नियुक्त
पाली से हावड़ा के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन संचालित करने के लिए अपेक्षित व्यवस्थाओं के संबंध में 6 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने आदेश जारी कर आगामी दिनों में पाली रेलवे स्टेशन से पश्चिमी बंगाल के हावड़ा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए छह नोडल अधिकारी लगाए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों से जाने वाले श्रमिकों, प्रवासियों एवं व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर संकलित कर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज से समन्वय कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी व नगर विकास न्यास सचिव पाली रेलवे स्टेशन को सेनेटाईजड करवाने, यात्रियों के सेनेट्राईजिंग व कानून व्यवस्था के साथ साथ अन्य सभी अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवासियों की हैल्थ स्क्रीनिंग के लिए हैल्थ टीम का गठन कर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच सहित समस्त चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे। नगर परिषद के आयुक्त रेलवे स्टेशन पर प्रकाश, सफाई, बेरेकेटिंग, प्रवासियों के भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था करेंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न उपखण्ड से आवश्यकतानुसार बसे भिजवाकर प्रवासियों को पाली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे तथा उप पुलिस अधीक्षक पाली रेलवे स्टेशन पर विशेष यात्री रेल रवानगी के क्रम में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कानून व्यवस्था करवाने के लिए अपेक्षित पुलिस बल तैनात कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। समस्त नोडल अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए विशेष ट्रेन की रवानगी के संबंध में सभी अपेक्षित व्यवस्थाएं समय पर करवाना सुनिश्चित करेंगे।