पाली में श्रमिकों के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया

पाली, 15 मई। कोरोना संक्रमण के तहत पैदल चलने वाले श्रमिकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया गया।
जिला कलक्टर अंश दीप ने आदेश जारी कर पैदल चलने वाले श्रमिकांे के लिए व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ चार सहायक अधिकारी भी लगाए गए है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा लाॅक डाउन 3.0 के कैम्प स्थापित करना, कैम्पों में भोजन, जल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाना, जिल के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारीगण से समन्वय कर पैदल चलने वाले श्रमिकों को लाॅकडाउन 3.0 में भिजवाना, लाॅक डाउन में रहने वाले श्रमिकों को उनके राज्यवार पहुंचाने के लिए बस व रेल व्यवस्था के समन्वय करने के साथ अन्य समस्त आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे। इसके साथ ही प्रभारी अधिकारी को प्रकोष्ठ से संबंधित कोविड़ 19 के संबंध में सरकार व कार्यालय द्वारा जारी किए गए समस्त आदेश व परिपत्रों की प्रतियां उपलब्ध करवाएंगे। प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन प्रकोष्ठ से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने अनुमति पत्र जारी करने की व्यवस्था में आंशिक संशोधन करते हुए आॅनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।