पाली में 94 कोरोना पाॅजिटिव केस में से 67 केस एक्टिव
पाली, 13 मई। जिले में बुधवार सांय तक कुल 94 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 67 केस एक्टिव है। बुधवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीमारी से जिले में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि बुधवार तक 1959 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 1416 की जांच हुई है। इनमें 1302 नेगेटिव सैम्पलों की रिपोर्ट आई है। अब तक 21 लोगों को ईलाज के बाद छूट्टी दे दी गई है। बुधवार को 26 केस पाॅजिटिव आए है जिनमें से देसूरी उपखण्ड के गांव काणा के 13, जोबा का एक एवं घाणेराव के 4, उपखण्ड रायपुर के पिपलिया कलां में दो व बिराटिया खुर्द में एक, उपखण्ड सुमेरपुर के बंसत में एक, पावा में एक केस तथा पाली उपखण्ड के मण्ड़िया के दो एवं पाली शहर के राम नगर का एक मरीज पाॅजिटिव आएं है। बुधवार को 187 सैम्पल लिए गए जिनमें से 106 की रिपोर्ट प्राप्त हुई तथा 80 केस नेगेटिव आए है।
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में पाली जिले में 60 से 65 हजार प्रवासी आएं है। अब तक एक लाख 13 हजार प्रवासी अन्य प्रांतों से पाली जिले में आए है। एक-दो दिन में और लोगों की आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना से एक हजार 72 लोगों की ट्रेन आ रही है जिसमें पाली जिले के 299 लोग शामिल है। इन लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए 30 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क व्यवस्था की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सूरत से भी एक ट्रेन आ रही है जिसमें पाली जिले के एक हजार लोग आ सकते है। उनको भी गंतव्य तक भिजवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। इसके लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों व जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओं में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर समन्वय के साथ आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि महामारी को देखते हुए लोग घरों से नहीं निकले एवं सावधानी रखते हुए मास्क, सेनेटराईज एवं सरकारी द्वारा जारी गाइड लाइन की पूर्ण पालना करें। इसके साथ ही साफ सफाई व सेनेटराईज का भी पूरा ख्याल रखें।
प्श््