पाली में 113 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 76 केस एक्टिव
पाली, 16 मई। जिले में शनिवार सांय तक कुल 113 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 76 केस एक्टिव है। अब तक 34 व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मरूधर नगर के व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव होने पर वहां से कन्टेनमेंट जोन हटाया गया है। शनिवार को जंगीवाड़ा क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्चें की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कोरोना बीमारी से जिले में अब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि पाली शहर में 43, देसूरी उपखण्ड में 20, सोजत में 3, पाली ग्रामीण में 2, उपखण्ड सुमेरपुर में 5 तथा उपखण्ड रायपुर में 3 कोरोना पाॅजिटिव मरीज है। सैम्पलिंग का दायरा दिनों दिन बढ़ रहा है। आज 300 सैम्पल लिए गए है व आने वाले दिनों में सैम्पल का दायरा बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरूधर नगर मंे रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर वहां कन्टेनमेंट का आदेश वापस ले लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पाॅजिटिव रेट कम होने से एवं पाॅजिटिव लोगों के ईलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज होने की स्थिति में शहर में कन्टेनमेंट जोन व बफर जोन खोलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के लिए ट्रेन की अनुमति जारी हो गई है। ट्रेन 18 मई को प्रातः 7 बजे पाली रवाना होगी। यह ट्रेन नादिया हावड़ा रूट से जाएगी। उसके लिए सूचियां तैयार की जाकर लोगों को सूचना भिजवाई जा रही है। रविवार को सांय 7 बजे पाली से एक ट्रेन लखनाउ, गौरखपुर, महु के रास्तें उत्तर प्रदेश जाएगी। निर्धारित रूट के अनुसार ही यात्रियों को भिजवाया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि जो भी व्यक्ति इन ट्रेनों से जाने की इच्छुक है वो संबंधित उपखण्ड अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सूची में नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने कहा कि यात्रियों का सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है। जिसमें नाश्ता, खाना, पानी आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि 17 मई को सवेरे 5ः20 बजे पूर्ण से मारवाड़ जंक्शन ट्रेन आएंगी इसके एक घंटे बाद पनवेल महाराष्ट्र से ट्रेन 6ः20 बजे मारवाड जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। इन दोनो ट्रेनों में आने वाले जोधपुर, उदयपुर संभाग के साथ ही नागोर जिले के लोगों को भी रोड़वेज बसोें द्वारा उनके गंतव्य स्थान पर भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले में प्रवासियों की आवक को देखते हुए क्वारेंटाईन सेंटर एवं व्यवस्थाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा हे। इसके लिए जिला, उपखण्ड, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाईन किया जाएगा। जिनके घरों में पर्याप्त सुविधा नहीं होगी। उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। क्वारेंटाइन सेंटर के चयन की कार्यवाही समिति द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 26 क्वारेंटाइन सेंटर में 1284 बैड तैयार किए गए है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के 240 क्वारेंटाइन सेंटर में 6 हजार 647 बैड की व्यवस्था की गई है। अब तक 39 लोग क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे है। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के टेलीफोन नम्बर एवं समस्त जानकारियां ली गई है। होम क्वारेंटाइन व्यक्ति द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माना एवं उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। जिले में अब तक 69 लोगों ने क्वारेंटाइन की अवेहलना की है। उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए है। इनमें से 6 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन में शिफ्ट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों का जिले मंे स्वागत है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है परंतु संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
-----------