पाली जिले में दो कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु
पाली, 11 मई। जिले में सोमवार सांय तक कुल 67 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 49 केस एक्टिव है। जिले में दो कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार को 255 सैम्पल लेकन जांच में भेजे गए है ताकि पहले स्तर पर ही संक्रमण को पकड़कर पाॅजिटिव मरीज का ईलाज की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि कफ्र्यु व लाॅक डाउन का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर में ही रखना है। लोग स्वयं घर मंे रहे तथा अन्य लोगों को भी घर से न निकलने के लिए जागरूक करंे। उन्होंने बताया कि जिले में 59 पाॅजिटिव में से सोजत उपखण्ड में दो, देसूरी के तीन, सुमेरपुर के दो केस शामिल है। उन्होंने बताया कि पास व्यवस्था का सरलीकरण किया गया है अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। यह छूट सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक मिलेगी। दूसरे जिले में जाने वालों को आवश्यक कार्य की जानकारी देते हुए गाड़ी के कागजात भी दिखाने होंगे। कफ्र्यू वाले क्षेत्रों मंे यह छूट नहीं मिलेगी। दूसरे राज्यों में स्वयं के वाहन से जाने वाले लोगों के लिए कलक्टर, एसपी, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, आरटीओ, डीटीओ, एसएचओ भी पास जारी कर सकेंगे। इसके अलावा जिला उद्योग अधिकारी ऐसी माईनिंग महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र व रीकों के जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी अपने विभाग से जूड़ी गतिविधियों के लिए पास जारी कर सकेगे। इन पासों की जानकारी प्रतिदिन जिला कलक्टर कार्यालय में देनी आवश्यक होंगी। अन्य प्रदेशों से जिले में आने वाले के लिए संबंधित राज्य द्वारा जारी किया पास मान्य होगा। यदि अन्य राज्य एनओसी मांगते है तो जिला कलक्टर स्तर से एनओसी जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पाली जिले से अन्य राज्य के लिए जाने वाले लोगों की आनलाईन व आफलाईन सूची तैयार की गई है। प्रवासियों को सुगम तरिके से राज्य में पहुंचाने के लिए ट्रांजेक्ट कैम्प बना रहे है। राज्यवार सूची में निर्धारित यात्री भार होने पर उन्हें ट्रेन के जरीए संबंधित राज्यों के लिए रवाना किया जाएगा। पश्चिमी बंगाल के लिए अब तक 1088 लोगों की सूची बन गई है। यूपी, बिहार की सूची भी बना रहे है। कुछ अन्य राज्यों से भी ट्रेन में प्रवासी पाली आएंगे उनको निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाली शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों मंे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सुगम व्यवस्था की गई है। उसकी वार्ड वाईज सूची बनाकर जारी की गई है और उसके अपडेशन का भी कार्य चल रहा है ताकि सही मूल्य पर लोगों को किराणा, दूध, सब्जी, फ्रूट इत्यादि की सप्लाई की जा सकें। उन्होंने बताया कि शहर के दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जोधपुर में ईलाज के दौरान जंगीवाड़ा एक व्यक्ति की मृत्यु हुई उसका अंतिम संस्कार जोधपुर में ही कर लिया गया है। पोर्टाेकाॅल के तहत बोडी को ज्यादा ट्रेवल नहीं करवाने को देखते हुए यहां से उनके दो रिश्तेदारों जो संक्रमित नहीं है उनके पास बनाकर जोधपुर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पाली शहर में जैसे जैसे केस कम होंगे कफ्र्यू वाले क्षेत्रों में छूट प्रदान की जाएगी।