निम्बज में अब तक 896 प्रवासी लोग आये
निम्बज में अब तक 896 लोग आये
निम्बज ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगातार गुजरात
महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यो से प्रवासियों का आना जारी है आज भी निम्बज में 12 लोग बहार राज्यो से आए जिन्हें होम आइसुलेट किया गया जो निम्बज में अभी तक 896 लोग आ चुके है। जिन्हें अन्य क्षेत्रों से आये प्रवासियों को
होम आइसुलेट किये गए
कोर कमेटी सतर्कता कमेटी व निकरानी कमेटियों सहित कोर कमेटी अध्यक्ष रघुवीर सिंह,मनोज शर्मा,मनोज,सिंह,मदनलाल,हरकेश कुमार,अनोपसिंह परिहार, एएनएम लिशि बीजु ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायन कुमावत, लिशि ,आशासहयोगिनी, पिंकी छिपा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित पूरी टीमो का पूर्ण रूप से इस महामारी की रोकथाम में सहयोग किया जा रहा है