निक्षर की अनुठी पहल पर 1000 परिंडे बांधे
निक्षर की अनुठी पहल पर 1000 परिंडे बांधे
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)निक्षर साहित्य ग्रुप मेवाड़ द्वारा सोशल मीडिया के तहत गगन में विचरण करते प्यासे पक्षियों के लिए फेसबुक एवं व्हाट्सएप ग्रुप के तहत परिंडा बांधो अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके तहत 1000 परिंडे लोगों ने अपने घरों ,छतो एवं आंगन में बांधे।
निक्षर साहित्य ग्रुप की संचालिका किरण खत्री ने बताया कि कोविड-19 के चलते लॉक डाउन में गगन में विचरण करते कई पक्षी पानी को लेकर प्यासे रहते हैं इस तेज गर्मी को देखते हुए निक्षर साहित्य ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया के तहत परिंडे बांधों पक्षि बचाओ अभियान कि पहल शुरू की गई थी इस पहल में बच्चों , महिलाओं व पुरूषों ने 1000 परिंदे बांधकर प्यासे पक्षियों को पानी पिलाने की निक्षर साहित्य ग्रुप ने अपनी दुसरी सालगिराह इस तरह अनुठी मिशाल पेश कर मनाई गई है ।