मंडार के समीप जुआदरा चौराहे पर जीप की टक्कर से हुए भयानक हादसा 

मंडार के समीप जुआदरा चौराहे पर जीप की टक्कर से हुए भयानक हादसा
हादसे मे बाईक पर खडे युवको मारी टक्कर 
मौके पर ही बडेसी निवासी दिनेश   
पुत्र हिंदूराम मेघवाल की मौत
दो युवक खुशाल पुत्र दरगाराम मेघवाल तथा कमलेश पुत्र रेवाजी मेघवाल  दोनो निवासी रामपुरा पिलोची गंभीर घायल 
सूचना मिलने मंडार पुलिस पहुंची मौके पर 
मृतक तथा घायलो को तुरंत पहुंचाया मंडार अस्पताल जहा चिकित्सको ने दिनेश पुत्र हिंदूराम को किया मृत घोषित 
गंभीर घायलो को किया पालनपूर रैफर जहा ईलाज के दौरान दोनो युवको ने तोडा दम 
दिनेश का पोस्टमार्टम कर सौपा परिजनो को 
शाम को तीनो युवको को रिती रिवाज अनुसार किया अंतिम संस्कार ।