निम्बज/ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वॉरियर्स के रूप में डाॅक्टर ,पुलिश,सफाईकर्मी ,शिक्षक, एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहित निगरानी टीमें पूरी तरह जमीनी स्तर पर काम कर रही है । वही कस्बे में एएनएम लीशि, व आशा सहयोगिनी पिंकी देवी छिपा सहित चेतना मेगवाल की भुमिका को नजर अंदाज नही किया जा सकता । कल तक पहचानने वाली एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी , आज इस मुश्किल समय मे कोरोना वायरस की जंग मे बडी अहम भूमिका निभा रही हैं । जिम्मेदारी के साथ तेज गर्मी और धुप ने उनकी मुश्किले ओर बढा दी है । इसके बावजूद वह अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे रही है । साथ ही पल-पल की रिपोर्ट संबधित विभाग तक पहुचा रही हैं । इस तेज गर्मी में भी जमीनी स्तर पर कोरोना के खिलाफ आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम भी मोर्चा संभाले हुए हैं । लगातार लोक डाउन के पहले दिन से बिना थकान से अपना कार्य कर रही है इस तपती गर्मी मे भी टीम के साथ घर- घर जाकर सर्वे का काम कर रही है,उनके क्षेत्र मे कौन बाहर से आया है और कौन बीमार है, इसकी जानकारी वे प्रतिदिन हासिल कर रही है । साथ ही अपने क्षेत्र मे बाहरी राज्यों और जिलो से आए लोगों को होम क्वारेंटाइन कर नियमित उनकी माॅनिटरिंग कर रही है, जिसकी रिपोर्ट वे अपने संबधित विभाग को उपलब्ध करवा रही है ।