मेवाड़ के वीर महान स्वाभिमानी, क्षत्रिय कुल भूषण, हिंदुआ सूरज, सत्य सनातन धर्म की आन-बान-शान, माँ भारती के वीर सपूत, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती के अवसर पर टीम रामजी कुमावत में उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह रावत द्वारा क्षेत्र के महाराणा प्रताप के वंशज गाडिया लुहार परिवारों को माला व मिठाई खिलाकर सम्मान किया साथ ही राशन सामग्री का वितरण किया गया समाजसेवी रामजी कुमावत ने कहा कि इस महामारी के समय नर सेवा ही नारायण सेवा है , इसलिए सभी लोगों को मानव को नारायण मानकर सेवा करनी चाहिए । इस अवसर पर कांस्टेबल महेंद्र, अमित व टीम सदस्य त्रिलोक सैनी , पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी , हरिशंकर शर्मा , सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
