मांडल स्कूल की गाइड सपना सैनी पोस्टर प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान पर रही,
मांडल स्कूल की गाइड सपना सैनी पोस्टर प़तियोगिता में जिले में प्रथम स्थान पर रही,
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह//केशर सिंह )राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा 9 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के अवसर पर प्रवासी पक्षियों की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर आँन लाइन से किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानन्द राजकीय मोडल स्कूल आमेट की गाइड सपना सैनी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विधालय की गाइड श्रुति साहु द्वितीय तथा खुशी रेगर और स्काउट अक्षय राज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया। उपरोक्त जानकारी विधालय के ईको क्लब प्रभारी श्री शेर सिंह सैनी द्वारा दी गई।